05 Sep 2024
By: Business Team
एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को फोकस में हैं.
दरअसल, इसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि कंपनी ने बुधवार को एक बड़ी डील की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी है.
कंपनी की ओर से बताया गया कि उसने OE Business पार्क कंपनी के साथ एक डील साइन की है, जो 440 करोड़ रुपये की है.
डील का असर आज कंपनी के स्टॉक्स पर दिखाई दिया और ये खुलते ही दौड़ने लगा. Suzlon Share 75.70 रुपये पर खुला और 2% से ज्यादा चढ़कर 76.50 रुपये पर ट्रेड करने लगा.
एनर्जी सेक्टर का ये शेयर मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stocks) की लिस्ट में शामिल है.
1.03 लाख करोड़ रुपये MCap वाली इस कंपनी के शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए अपने निवेशकों के पैसे महज एक साल में ही 215% रिटर्न देते हुए तीन गुने कर दिए हैं.
5 सितंबर 2023 को सुजलॉन का शेयर 23.60 रुपये पर बिक रहा था और सालभर में शेयर का भाव 51 रुपये तक चढ़ गया है.
बीते पांच साल की परफॉर्मेंस देखें तो निवेशकों को 2425% की रिटर्न मिला है और 1 लाख का निवेश 24 लाख से ज्यादा हो गया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.