6 FEB 2025
By Business Team
सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार के ट्रेड के दौरान गिरकर बंद हुए. यह शेयर 1.63% टूटकर 55.99 रुपये पर बंद हुए.
एनर्जी सेक्टर्स का यह शेयर जनवरी के दौरान 12.81 फीसदी गिरा है. दिसंबर तिमाही के दौरान एनर्जी कंपनी ने साल दर साल के दौरान नेट प्रॉफिट में 91 फीसदी की उछाल दर्ज की है.
इस तिमाही के दौरान प्रॉफिट 203 करोड़ के मुकाबले बढ़कर 388 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
ऑपरेशनल से रेवेन्यू भी पिछले साल की इसी अवधि के 1,553 करोड़ रुपये से 91 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 2,969 करोड़ रुपये हो गया.
सुजलॉन ने कहा कि उसने 447 मेगावाट की रिकॉर्ड तिमाही डिलीवरी हासिल की. EBITDA Q3 FY25 के लिए 500 करोड़ रुपये पर आ गई है.
एक मार्केट एक्सपर्ट ने सुझाव दिया कि हाई रिस्क लेने की क्षमता वाले निवेशक इस शेयर को अपने पास रखने पर विचार कर सकते हैं. टेक्निकल के तहत दैनिक चार्ट पर यह शेयर 'मंदी' वाला शेयर दिख रहा था.
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के निदेशक क्रांती बाथिनी ने कहा कि सुजलॉन के दिसंबर (2024) तिमाही के नतीजे अच्छे रहे क्योंकि इसने मजबूत रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (खुदरा अनुसंधान) रवि सिंह ने कहा कि दैनिक चार्ट पर शेयर कमजोर नजर आ रहा है. 55 रुपये से नीचे बंद होने पर निकट भविष्य में इसमें 48 रुपये तक की गिरावट आ सकती है.
एंजेल वन के ओशो कृष्ण ने कहा कि 50 रुपये के आसपास सपोर्ट देखा जा सकता है. दूसरी ओर, 62 पर मजबूत प्रतिरोध होने की उम्मीद है.
नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.