03 Aug 2024
By Business Team
शेयर बाजार में गिरावट के बीच भी एनर्जी सेक्टर का ये नॉमी शेयर तेजी दिखा रहा है. शुक्रवार को इसमें अपर सर्किट लगा.
एनर्जी सेक्टर का ये शेयर सुजलॉन एनर्जी है, जो शुक्रवार को 5 प्रतिशत चढ़कर 71.35 रुपये पर बंद हुआ.
सुजलॉन ने एक साल के दौरान 297 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यानी निवेशकों के पैसे को तीनगुना किया है.
पिछले एक महीने में इसने 33 प्रतिशत और जनवरी से लेकर अभी तक करीब 86 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले पांच साल के दौरान 1,730 प्रतिशत चढ़े हैं.
2 अगस्त 2019 को इसके शेयर 3.90 रुपये पर थे जो अब 71 रुपये के पार पहुंच चुके हैं.
सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप 96,549 करोड़ रुपये है. जबकि आरओई 16.84 प्रतिशत है.
एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी पर डेब्ट टू इक्विटी लगभग शून्य है. इसका फेस वैल्यू 2 है.
सुजलॉन एनर्जी का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 200% बढ़ गया और 300 करोड़ रुपये हो गया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.