एक्सपर्ट्स बोले- खरीदो ये एनर्जी स्टॉक, शेयर में अपर सर्किट

29 Jan 2025

By: Business Team

एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी का शेयर (Suzlon Energy Share) बुधवार को तूफानी तेजी से भागता नजर आया.

ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद इस एनर्जी स्टॉक में कारोबार के कुछ ही मिनटों में अपर सर्किट लग गया.

शेयर में तेजी के बीच कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी उछाल आया है, इसका MCap 72020 करोड़ रुपये हो गया.

दरअसल, सुजलॉन एनर्जी के शेयर में ये तेजी ब्रोकरेज फर्म नुवामा द्वारा इसकी रेटिंग में बदलाव किए जाने के बाद आई है.

Nuvama ने सुजलॉन एनर्जी की रेटिंग Buy कर दी है, जो पहले Hold की गई थी.

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में बीते पांच कारोबारी दिनों में 10.25 फीसदी और जनवरी महीने में अब तक करीब 23 फीसदी की गिरावट आई है.

ब्रोकरेज ने कहा कि हम SUEL पर लॉन्गटर्म के लिए पॉजिटिव बने हुए हैं और इसके चलते इसकी रेटिंग को संशोधित किया गया है.

बता दें कि कंपनी ने शानदार तिमाही नतीजे घोषित किए हैं और Q3 में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 91 फीसदी बढ़ा है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.