06 Feb 2025
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
इस बीच जहां सेंसेक्स तेज शुरुआत के बाद मिनटों में फिसल गया, तो वहीं निफ्टी भी ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद गिरावट के साथ कारोबार करता दिखा.
इस बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy) के शेयर ने खुलते ही 4% से ज्यादा का गोता लगा दिया.
Swiggy Stock 391 रुपये पर ओपन हुआ और अचानक फिसलकर 395.25 रुपये पर आ गया.
बीते कारोबारी दिन बुधवार को भी स्विगी का शेयर करीब 3 फीसदी की गिरावट लेकर क्लोज हुआ था.
स्टॉक में गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैप (Swiggy Market Cap) भी घटकर 91260 करोड़ रुपये रह गया है.
स्विगी के शेयर में इस गिरावट के पीछे कंपनी की ओर से जारी किए गए दिसंबर तिमाही के नतीजों को वजह माना जा रहा है.
दरअसल, स्विगी ने Q3 के लिए 799 करोड़ रुपये का नेट घाटा दर्ज किया है, जो एक साल पहले की तिमाही में दर्ज 574 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.