07 July 2024
By Business Team
भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस की धरती से T20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतकर वतन वापस आ चुकी है.
भारत आने पर उनके स्वागत के लिए लाखों लोग मुंबई के मेरिन ड्राइव पर जुटे थे. उनके स्वागत के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए गए हैं.
भारी जनसैलाब के बीच भारतीय क्रिकेट टीम यहां से ओपन बस से निकलते हुए मुंबई के वानखड़े स्टेडियम तक पहुंचेगी.
जहां पर भव्य जश्न का आयोजन किया गया है. वहीं सुबह दिल्ली में टीम इंडिया के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले.
टीम इंडिया के जीत और वतन वापसी पर हर कोई विक्ट्री के इस जश्न में सराबोर है. इस बीच, उद्योगपति गौतम अडानी ने भी अपना इमोशन शेयर किया है.
गौतम अडानी ने कहा मैन इन ब्लू के लिए खास सैल्यूट और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ घर वापसी. आपने अरबों लोगों के अंदर सपनों को जगाया है.
इस जीत के साथ आपने इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है. आपकी यात्रा हर महत्वाकांक्षी क्रिकेटर के लिए एक प्रेरणा है.
बता दें T20 World Cup 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से हराया था.
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
इसमें 76 रन की शानदार पारी करके विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बने थे, जबकि जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ द टुर्नामेंट बने थे.