28 May 2024
By: Business Team
IPL का खुमार KKR की खिताबी जीत के साथ उतर चुका है और अब तैयारी T-20 वर्ल्ड कप की है.
T-20 World Cup 2024 में हिस्सा लेने के लिए सभी देशों की टीमें तैयारी हैं और इसके लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चुका है.
वर्ल्ड कप के कुछ मैच अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी खेले जाएंगे और इनके लिए तेजी के साथ यहां पर नया स्टेडियम तैयार किया गया है.
खास बात ये है कि अमेरिका पहली अमेरिका किसी भी क्रिकेट आयोजन की मेजबानी करेगा और ये स्टार्ट टी-20 वर्ल्डकप के साथ होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच (India Vs Pakistan) 9 जून को होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए US का नवनिर्मित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम तैयार है.
अमेरिका के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को तैयार करने में 30 मिलियन डॉलर या करीब 250 करोड़ रुपये का खर्चा आया है.
इस नए-नवेले स्टेडियम को महज तीन महीने में बनाया गया है और इसमें दर्शकों के बैठने की कुल क्षमता 34000 है.
जनवरी 2024 में मैनहट्टन से सिर्फ 30 मील पूर्व में स्थित इस स्टेडियम को बनाने का काम शुरू हुआ था और इसे अत्याधुनिक फोल्डेबल डिजाइन से बनाया गया है.
इस स्टेडियम में टिकट की कीमत 175 डॉलर से 400 डॉलर के बीच है, जहां 300 और 400 डॉलर का प्रिमियम टिकट है.