देश के सबसे बड़े कारोबारी घरानों में से एक टाटा समूह (Tata Group) ने आईपीओ मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी कर ली है.
अब तक टाटा समूह की एक कंपनी का इश्यू पेश किए जाने की चर्चा हो रही थी, लेकिन ग्रुप का धड़ाधड़ 3 IPO लॉन्च करने का प्लान है.
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 से पहले Tata Tech के साथ ही Tata Capital और Tata Sons का आईपीओ आ सकता है.
दरअसल, RBI ने टाटा कैपिटल और टाटा संस को अपर-लेयर एनबीएफसी कैटेगरी में डाला है और इससे निकलने के लिए इन्हें मार्केट में लिस्ट होना होगा.
टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी Tata Tech को पहले ही आईपीओ पेश करने के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ करीब 12,000 करोड़ रुपये का और इसका प्राइसबैंड 280 से 285 रुपये के आस-पास हो सकता है.
वहीं सितंबर 2025 से पहले टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस का आईपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा IPO होने की उम्मीद है.
रिपोर्ट्स की मानें तो Tata Sons IPO का इश्यू साइज 55,000 करोड़ रुपये का हो सकता है, जो पूर्व में आए LIC IPO से कहीं ज्यादा है.
वहीं Tata Capital की बात करें तो इसका आकार 15,000 से 30,000 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
गौरतलब है कि टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का IPO करीब 19 साल बाद आ रहा है, इससे पहले आखिरी बार 2004 में TCS का इश्यू लॉन्च हुआ था.