1 शेयर पर 70 रुपये मुफ्त! Tata की कंपनी देगी इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड 

24 APR 2024

By Business Team

मार्च तिमाही के नतीजे आने के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है. 

यह कंपनी अपने इतिहास में सबसे बड़ा डिविडेंड देने जा रही है. मंगलवार को इस कंपनी के शेयर 4.03% गिरकर 7,097.50 रुपये पर थे. 

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी के मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है. इसके साथ ही कमाई में भी कमी आई है. 

Tata Elxsi ने एक शेयर पर 70 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. अभी तक कंपनी ने कभी इतना ज्‍यादा डिविडेंड नहीं दिया है. 

22 जून 2023 में 60.60 रुपये प्रति शेयर, 15 जून 2022 में 42.50 रुपये, 17 जून 2021 को 24 रुपये का डिविडेंड दिया था. 

Tata Elxsi ने बताया कि कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में 206 करोड़ से घटकर 197 करोड़ रुपये हो गया है. 

ये गिरावट तिमाही दर तिमाही के आधार पर दर्ज हुई है. कंपनी की कमाई की बात करें तो 914 करोड़ से घटकर 906 करोड़ रुपये रह गई है.

कमाई और मुनाफे के साथ ही एबिटा में भी कमी आई है. यह 270 करोड़ रुपये से घटकर 261 करोड़ रुपये हो गया है. 

इस साल टाटा एलेक्‍सी के शेयर में 15.49% की गिरावट आई है, जबकि छह महीने में यह शेयर 2.06% गिरा है. 

शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.