अचानक 20% उछला TATA का ये शेयर... 75 देशों में फैला बिजनेस!

21 Oct 2024

By: Business Team

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी तेजस नेटवर्क का शेयर सोमवार को रॉकेट बना नजर आया.

दूसरी तिमाही के जबर्दस्त रिजल्ट के बाद आज शेयर बाजार खुलने पर Tejas Networks Share हरे निशान पर ओपन हुआ.

कारोबार की शुरुआत करने के साथ ही ये टाटा स्टॉक 20 फीसदी तक उछल गया और 1425.20 रुपये के स्तर को छू लिया.

ये आंकड़ा तेजस नेटवर्क के शेयर के 52 वीक के हाई लेवल के बिल्कुल करीब है, जो कि 1495 रुपये है.

तेजस नेटवर्क टेलीकॉम प्रोडक्ट्स मुहैया कराती है, जिनका इस्तेमाल दूरसंचार नेटवर्क में कई जगहों पर किया जाता है.

टाटा ग्रुप की ये कंपनी सेल टावर, डेटा सेंटर, टेलीकॉम एक्सचेंज, के साथ ही ऑप्टिकल, ब्रॉडबैंड और डेटा नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स से संबंधित है.

इसके साथ ही बता दें कि TATA की ये कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की सेल फिलहाल दुनिया के 75 से ज्‍यादा देशों में करती है.

अब बात करें शेयर में आई तेजी के पीछे की वजह के बारे में, तो बता दें कि दूसरी तिमाही में कंपनी को शानदार मुनाफा हुआ है.

कंपनी का रेवेन्यू 2,811 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल (YoY) 610 प्रतिशत का इजाफा दर्शाता है.

नतीजे घोषित करते हुए कंपनी ने बताया था कि हमने तिमाही का अंत 4,845 करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक और 275 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट दर्ज किया.

बीते पांच साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1739 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और शेयर की कीमत 1270 रुपये बढ़ी है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.