11 APR 2024
By Business Team
Tata Group की कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने एक साल में बम्पर रिटर्न दिया है. हालांकि तेजी के बाद गिरावट भी आई है.
अब स्टॉक में एक बार फिर एक्शन देखने को मिल सकता है, क्योंकि कंपनी ने कहा है कि वह रिजल्ट के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर सकती है.
कंपनी ने कहा है कि 24 अप्रैल को कंपनी के बोर्ड की एक बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कंपनी डिविडेंड पर विचार करेगी.
अगर मंजूरी मिलती है तो डिविडेंड का ऐलान हो सकता है. साथ ही कंपनी मार्च तिमाही के नतीजे भी जारी करेगी.
पहले कंपनी ने 12 जून 2023 की एक्स डेट के साथ 48 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था.
वहीं इससे पहले 2 जून 2022 की एक्स डेट के साथ 55 रुपये का डिविडेंड दिया था.
दिसंबर तिमाही मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 54 फीसदी की बढ़त के साथ 53 करोड़ रुपये रहा है.
बुधवार को टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर 0.76 फीसदी चढ़कर 6,931 रुपये पर बंद हुए.
एक महीने में इस शेयर में 25.22% की गिरावट आई है, जबकि छह महीने में 114.36% की उछाल आई है.
1 साल में टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर ने 253 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. पांच साल के दौरान यह शेयर 707% चढ़ा है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.