पूरे पाकिस्तान पर भारी अकेला Tata ग्रुप... हाल ही में रचा है इतिहास

20 Feb 2024

By: Business Team

भारत के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) लगातार ग्रोथ कर रहा है.

हाल ही में मार्केट वैल्यू के हिसाब से टाटा ग्रुप ने 30 लाख करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप वाला पहला भारतीय समूह बनकर इतिहास रचा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केट कैपिटल के इस आंकड़े के साथ अब अकेला Tata Group ही आर्थिक संकट से घिरे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की इकोनॉमी पर भारी है.

जी हां, जितनी पूरे पाकिस्तान की जीडीपी है (Pakistan GDP) है, उससे कहीं ज्यादा तो टाटा ग्रुप की मार्केट वैल्यू है.  

IMF के मुताबिक, अपने इतिहास के सबसे बड़े फाइनेंशियल क्राइसिस में घिरे पाकिस्तान की जीडीपी का आकार फिलहाल 341 अरब डॉलर है.

वहीं दूसरी ओर टाटा ग्रुप का मार्केट कैपिटल 365 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच चुका है, यानी पाकिस्तान इकोनॉमी से बड़ा है अकेला टाटा ग्रुप.

Tata की सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटल वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज है, अकेले TCS की वैल्यू 170 अरब डॉलर के पार पहुंच चुकी है.

मार्केट वैल्यू के हिसाब से देश की ये सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा की TCS रिलायंस के बाद भारत की दूसरी सबसे वैल्यूएवल कंपनी है.

टाटा ग्रुप का कारोबार रसोई में इस्तेमाल होने वाले नमक (Tata Salt) से लेकर आसमान में Air India तक फैला है और ग्रुप की करीब 25 कंपनियां मार्केट में लिस्टेड हैं.