1 साल से टूट रहा TATA का ये शेयर, 80 रुपये पर आया भाव! 

9 Oct 2024

By Business Team

टाटा ग्रुप की एक कंपनी के शेयर पिछले एक साल से गिरावट पर हैं और अभी 80 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. 

पिछले एक साल में यह स्‍टॉक 16 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है और इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 111.40 रुपये है. 

वहीं 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 65.05 रुपये प्रति शेयर है. यह कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) है.

बुधवार को इसके शेयर मामूली गिरावट के साथ 79.37 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि मंगलवार को इस शेयर में 8 फीसदी की तेजी आई थी. 

वहीं 11 जनवरी 2022 में इस शेयर की कीमत 290 रुपये पर थी और तब से अब तक यह शेयर 72% तक टूट गया. 

सिर्फ एक महीने में ही यह शेयर 13 फीसदी से ज्‍यादा टूटा है. वहीं YTD में 13.16% की कमी आई है. 

पांच साल पहले यह शेयर 2.6 रुपये के भाव पर था, जो अब 79.37 रुपये पर है. 

इस अवधि के दौरान इस शेयर ने निवेशकों को 2,952.69% का रिटर्न दिया है. 

इसका मतलब है कि 1 लाख लगाने वाले पांच साल के दौरान 30 लाख रुपये से ज्‍यादा के मालिक होते. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.