19 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
टाटा ग्रुप का एक शेयर 2000 रुपये के पार जा सकता है. बुधवार को इस शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग दी है.
ब्रोकरेज फर्म ने ₹2,030 का टारगेट प्राइस तय किया है. इसका मतलब है कि निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
इस साल अब तक यह शेयर 10% गिर गया है और सालभर के दौरान यह शेयर 20 प्रतिशत से ज्यादा टूटा है.
एक महीने से ज्याददा समय में शेयर में 4 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त हुई है, लेकिन छह महीनों में इसमें करीब 21 प्रतिशत की गिरावट आई है.
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि टाटा कम्युनिकेशंस का स्टॉक लंबी अवधि में विकास चालक बनने के लिए पूरी तरह तैयार है.
क्योंकि कंपनी ने क्लाउड कंप्यूटिंग, सुरक्षा, गतिशीलता, AI-संचालित सहयोग और IoT समाधानों पर फोकस करके खुद को एंटरप्राइज डिजिटल परिवर्तन के प्रमुख प्रमोटर्स के रूप में स्थापित किया है.
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि हमें उम्मीद है कि डिजिटल पोर्टफोलियो सेगमेंट का राजस्व FY24-FY28 के दौरान 22% की CAGR से बढ़ेगा, जो FY28 तक डेटा राजस्व का 53% होगा.
हालांकि ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक दोनों तरह के विकास अवसरों में बढ़ते निवेश के कारण डिजिटल पोर्टफोलियो सेगमेंट के मार्जिन पर असर पड़ा है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.