टाटा की इस कंपनी में गजब की तेजी, एक्सपर्ट बोले- 200 के पार जाएगा शेयर

21 May 2024

By Business Team

टाटा कंपनी का स्‍टॉक रिकॉर्ड हाई पर पहुंच चुका है. अब एक्‍सपर्ट्स ने कहा है कि इसके भाव 200 के पार जाएंगे. 

मेटल स्‍टॉक आज 4.34% चढ़कर 175 रुपये के पार पहली बार पहुंचा है. टाटा की इस कंपनी का मार्केट कैप 2.18 लाख करोड़ रपये हो चुका है. 

हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप की दिग्‍गज कंपनी टाटा स्‍टील के बारे में, जिसके शेयरों ने छह महीने में 38 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

इस साल जनवरी से लेकर अभी तक टाटा स्‍टील के शेयरों में 24.42% की तेजी आई है. इस शेयर का 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 175.20 रुपये और निचला स्‍तर 104.30 रुपये है. 

एक साल में टाटा स्‍टील के शेयरों ने 65.71 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और यह शेयर 5 साल में 259.36 प्रतिशत चढ़ा है. 

कुछ एक्‍सपर्ट ने इसे लेकर कहा है कि इस स्‍टॉक का सपोर्ट प्राइस 155 रुपये से लेकर 168 रुपये प्रति शेयर है. 

वहीं टाटा स्‍टील के शेयरों पर एक्‍सपर्ट्स का टारगेट प्राइस 180 रुपये से लेकर 200 रुपये के पार है. 

टाटा समूह का स्टॉक 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग औसत से अधिक पर कारोबार कर रहा है, जो स्‍टॉक में तेजी को दिखाता है. 

दिसंबर तिमाही के दौरान टाटा स्‍टील का मुनाफा 515 करोड़ रुपये है. Q3FY24 में कंपनी का रेवेन्‍यू 3 फीसदी घटकर  55,312 रुपये था. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.