टैरिफ के बीच खूब भागा Tata का ये स्‍टॉक, एक्‍सपर्ट बोले- ₹1200 तक जाएगा!

03 APR 2025

Himanshu Dwivedi

अमेरिका के टैरिफ के डर से भारतीय शेयर बाजार आज थोड़े दबाव में रहा. कुछ शेयरों में हैवी गिरावट देखने को मिली तो वहीं कुछ शेयर तेजी पर रहे.

इस बीच, टाटा ग्रुप का एक ऐसा भी शेयर (Tata Group Stocks) रहा, जो इंट्राडे के दौरान शानदार तेजी बनाए रखा. 

पिछले पांच दिन में ही इस शेयर ने 10 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखाई है. आज यह शेयर इंट्राडे के दौरान इसमें 12% की तेजी आई थी. 

यह शेयर तेजस नेटवर्क (Tejas Networks Ltd Share) है. ये शेयर आज 9 फीसदी की तेजी के साथ 874 रुपये पर क्‍लोज हुआ. 

तेजस नेटवर्क ने एक महीने में 21.28% की उछाल दर्ज की है. हालांकि YTD के दौरान 26.08% की गिरावट आई है. 

तेजस नेटवर्क के शेयर के 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1,495 रुपये है, जबकि 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 646.55 रुपये है. 

हाल ही में कंपनी को PLI स्‍कीम के तहत दूरसंचार विभाग से 189.17 करोड़ रुपये मिले हैं. इससे टेलीकॉम इंफ्रा को मजबूत करने में मदद मिलेगी. 

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिटेल रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि सिंह ने कहा कि दैनिक चार्ट पर यह शेयर मजबूत नजर आ रहा है और जल्‍द 950 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकता है. 

बोनान्जा ग्रुप के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक कुणाल कांबले ने कहा कि तेजस नेटवर्क्स 1160-1200 रुपये के पार जा सकता है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.