1 साल में 300%... अब 8000 रुपये के पार जाएगा TATA का ये स्‍टॉक! 

16 Oct 2024

By Business Team

टाटा के एक शेयर ने एक साल में निवेशकों के पैसे को 4 गुना कर दिया है. इसने 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर से 300 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

इसका मतलब है कि अगर किसी ने 26 अक्‍टूबर 2023 को 1946.35 के भाव पर इसके शेयर खरीदे होते, तो उसके पैसे 4 गुना हो जाते. 

हालांकि अब इस स्‍टॉक में गिरावट देखी जा रही है. बुधवार को इसके शेयर 3.47% टूटकर 7842 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 

टाटा का ये स्टॉक Trent है, जिसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 8345 रुपये प्रति शेयर है. 

इस स्‍टॉक ने छह महीने में 96.99% का रिटर्न दिया है और वाईटीडी में 161.70% चढ़ा है. 

पिछले पांच साल में टाटा के इस शेयर ने 1400 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

मल्टीबैगर स्टॉक दो साल में 468.46% चढ़ा और तीन साल में 579.34% चढ़ चुका है. 

इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने टाटा समूह की इस सहायक कंपनी पर 'ओवरवेट' रेटिंग दी है.

बोकरेज फर्म का कहना है कि ट्रेंट के शेयर 8,032 रुपये तक जा सकते हैं. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.