TATA का ये शेयर भरेगा उड़ान? 550 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

07 Nov 2024

By Business Team

टाटा ग्रुप की एक कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिला है, जिससे इसके शेयरों में उछाल आ सकता है. यह कंपनी TATA ग्रुप के दिग्‍गजों में से एक है. 

इस कंपनी को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रिन्‍यूवेबल एनर्जी सप्‍लाई करने के लिए दिया गया है. 

यह कंपनी टाटा पावर है, जिसने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ एयरपोर्ट ऑपरेटर को रिन्‍यूवेबल एनर्जी की सप्‍लाई के लिए डील की है. 

इस डील के तहत टाटा ग्रुप की कंपनी सोलर और विंड एनर्जी यूनिट्स की स्थापना के लिए 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. 

अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड इस साझेदारी में अग्रणी भूमिका निभाएगी, जो सम्पूर्ण नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो इंटरफेस को मैनेज करेगी. 

इस व्‍यवस्‍था के तहत टीपीटीसीएल टाटा पावर रिन्‍यूवेबल एनर्जी लिमिटेड से नोएडा एयरपोर्ट के लिए 10.8 मेगावाट विंड एनर्जी की आपूर्ति करेगा. 

इस सर्विस के लिए टाटा पावर के साथ 25 साल की डील हुई है. यानी 25 सालों तक इसकी सप्‍लाई की जाएगी. 

टीपीआरईएल हवाई अड्डे की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 13 मेगावाट की सौर ऊर्जा क्षमता का विकास, संचालन और रखरखाव भी करेगा. 

गुरुवार को टाटा पावर के शेयर करीब 1 फीसदी टूटकर 444.95 रुपये पर बंद हुए. वहीं इस शेयर ने छह महीने में 2 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

टाटा पावर के शेयरों का 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 494.85 रुपये है और निचला स्‍तर 246.85 रुपये प्रति शेयर है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.