15 Oct 2024
By: Business Team
बीते 9 अक्टूबर के टाटा ग्रुप (Tata Group) को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले रतन टाटा का निधन (Ratan Tata Death) हो गया था.
उनके निधन के बाद नोएल टाटा का टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है और इस बीच टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बड़ा दावा किया है.
पीटीआई के मुताबिक, मंगलवार को इंडियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट की संगोष्ठी में बोलते हुए उन्होंने ये बात कही.
N Chandrasekaran ने कहा कि टाटा ग्रुप सेमीकंडक्टर सेक्टर में बड़ा निवेश कर रहा है.
इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी से जुड़े बिजनेस पर भी फोकस बढ़ा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसे में मुझे लगता है कि हम अगले पांच सालों में ही पांच लाख मैन्युफैक्चरिंग जॉब्स क्रिएट करेंगे.
चंद्रशेखरन ने आगे कहा कि असम में ग्रुप के नए सेमीकंडक्टर प्लांट और इलेक्ट्रिक व्हीकल व बैटरी प्रोडक्शन के लिए हम हम कई प्लांट स्थापित कर रहे हैं.
उन्होंने सेमीकंडक्टर जैसे सेक्टर्स के महत्व को समझाते हुए कहा कि हमें 10 करोड़ नौकरियां क्रिएट करनी हैं.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अगर हम मैन्युफैक्चरिंग जॉब्स क्रिएट नहीं कर सकते, तो विकसित भारत के टारगेट को नहीं पा सकते.