Tata के इस शेयर का कमाल, 2 दिन में ही निवेशकों की हुई शानदार कमाई! 

28 Aug 2024

By  Business Team

Tata Group के एक शेयर ने निवेशकों को सिर्फ 2 दिन में अच्‍छा मुनाफा कराया है. बुधवार को भी इसके शेयर में तेजी देखी गई. 

बुधवार को इसके शेयर 9.54 फीसदी चढ़कर 8,075.90 रुपये पर बंद हुए. 

मार्केट बंद होने के बाद इसके शेयर में 2.55% की गिरावट आई और यह 7,197 रुपये पर क्‍लोज हुआ. 

यह टाटा ग्रुप का दिग्‍गज शेयर Tata Investment है, जिसने पिछले 2 दिन में 23.47% का रिटर्न दिया है. 

Tata Investment को लॉन्‍ग टर्म ASM फ्रेमवर्क के दायरे में रखा गया है. 

अगर आपने भी इस स्‍टॉक को खरीद रखा है और इसमें 1 लाख का निवेश है तो 2 दिन में ही आपकी कमाई 1.23 लाख होगी. 

टेक्निकल बेस पर देखें तो इस शेयर का सपोर्ट 7,400 रुपये पर बना हुआ है और रेसिस्‍टेंस 8000 रुपये है. 

आनंद राठी के एक्‍सपर्ट का कहना है कि यह शेयर आने वाले समय में 8,500 रुपये के लेवल तक जा सकता है. 

जून 2024 के अनुसार कंपनी में 73.38 फीसदी हिस्‍सेदारी प्रमोटर्स की थी. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.