image

6 महीने से गिर रहा था... आज 19% चढ़ा Tata का ये स्‍टॉक, अभी और आएगी तेजी?

AT SVG latest 1

19 FEB 2025

By Business Team

image

शेयर बाजार में कई दिनों से गिरावट ने बड़ी-बड़ी कंपनियों की कमर तोड़ दी है. लार्जकैप सेक्‍टर की कंपनियां के मार्केट कैप भी तेजी से गिरे हैं. वहीं मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर तो जैसे धराशायी ही हो चुके हैं. 

image

इसी में से एक शेयर टाटा का भी है, जो पिछले 6 महीने से गिर रहा है. हालांकि आज यह शेयर अचानक 19 फीसदी तक चढ़ गया. 

image

यह शेयर Tata Investment है. जो इंट्राडे के दौरान 18.60 फीसदी चढ़कर 6,207.20 रुपये पर पहुंच गया था. 

कारोबार बंद होने तक यह शेयर 13.48% चढ़कर 5,940 रुपये प्रति शेयर पर आ गया. इसने एक साल के दौरान 3 फीसदी की ही तेजी दिखाई है. 

टाटा इन्‍वेस्‍टमेंट का मार्केट कैपिटलाइजेशन 30,151.76 करोड़ रुपये है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 9,756.85 रुपये और निचला स्‍तर 5,145.15 रुपये है. 

cropped Tata Group 5ITG 1735025562506

टेक्निकल चार्ट देखें तो Tata Investment के शेयरों का सपोर्ट लेवल 5700 से 5,650 रुपये पर है. इसका रेसिस्‍टेंस 6,400 रुपये दिखाई दे रहा है. 

cropped Stock Market Zooms 12ITG 1731991812315

एंजेल वन के ओशो किशन का कहना है कि इस शेयर के वॉल्‍यूम और प्राइस में तेज उछाल आई है. शॉर्ट टर्म में यह शेयर 6,600 रुपये तक जा सकता है. 

cropped Stock Market Zooms 10

आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि इस शेयर का सपोर्ट लेवल 5,700 रुपये है और रेसिस्‍टेंस 6,200 रुपये है. ऊपर की ओर यह 6,500 रुपये तक जा सकता है. 

Stock Market On Budget DayITG 1738138303405

सेबी रजिस्‍टर्ड एक्‍सपर्ट AR रामचंद्रण का कहना है कि डेली चार्ट पर यह बुलिश बना हुआ है. उन्‍होंने इस शेयर पर 6,900 रुपये का टारगेट दिया है. 

Stock Market In 2024ITG 1737349729553

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.