19 FEB 2025
By Business Team
शेयर बाजार में कई दिनों से गिरावट ने बड़ी-बड़ी कंपनियों की कमर तोड़ दी है. लार्जकैप सेक्टर की कंपनियां के मार्केट कैप भी तेजी से गिरे हैं. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर तो जैसे धराशायी ही हो चुके हैं.
इसी में से एक शेयर टाटा का भी है, जो पिछले 6 महीने से गिर रहा है. हालांकि आज यह शेयर अचानक 19 फीसदी तक चढ़ गया.
यह शेयर Tata Investment है. जो इंट्राडे के दौरान 18.60 फीसदी चढ़कर 6,207.20 रुपये पर पहुंच गया था.
कारोबार बंद होने तक यह शेयर 13.48% चढ़कर 5,940 रुपये प्रति शेयर पर आ गया. इसने एक साल के दौरान 3 फीसदी की ही तेजी दिखाई है.
टाटा इन्वेस्टमेंट का मार्केट कैपिटलाइजेशन 30,151.76 करोड़ रुपये है. इसके 52 सप्ताह का हाई लेवल 9,756.85 रुपये और निचला स्तर 5,145.15 रुपये है.
टेक्निकल चार्ट देखें तो Tata Investment के शेयरों का सपोर्ट लेवल 5700 से 5,650 रुपये पर है. इसका रेसिस्टेंस 6,400 रुपये दिखाई दे रहा है.
एंजेल वन के ओशो किशन का कहना है कि इस शेयर के वॉल्यूम और प्राइस में तेज उछाल आई है. शॉर्ट टर्म में यह शेयर 6,600 रुपये तक जा सकता है.
आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि इस शेयर का सपोर्ट लेवल 5,700 रुपये है और रेसिस्टेंस 6,200 रुपये है. ऊपर की ओर यह 6,500 रुपये तक जा सकता है.
सेबी रजिस्टर्ड एक्सपर्ट AR रामचंद्रण का कहना है कि डेली चार्ट पर यह बुलिश बना हुआ है. उन्होंने इस शेयर पर 6,900 रुपये का टारगेट दिया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.