2 दिन में 24% चढ़ा टाटा का ये शेयर, अब 6900 रुपये का मिला टारगेट! 

20 FEB 2025

By Business Team

टाटा ग्रुप की एक कंपनी को लेकर एक्‍सपर्ट बुलिश बने हुए हैं. यह शेयर 2 दिन में 24 फीसदी तक की छलांग लगा चुका है. 

टाटा का यह शेयर टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड है, जो गुरुवार को भी तेजी पर रहा. आज यह शेयर 9.22 प्रतिशत उछलकर 6,500 रुपये पर पहुंच गया. 

वहीं कल इस शेयर में इंट्राडे के दौरान 19 फीसदी की उछाल देखने को मिली थी. हालांकि मार्केट बंद होने पर इस शेयर में 13 प्रतिशत की उछाल थी. 

टेक्निकल तौर पर इस शेयर को 5,700-5,650 रुपये पर सपोर्ट मिलता दिख रहा है. वहीं एक एक्‍सपर्ट का कहना है कि यह जल्‍द ही 6,900 रुपये पर जा सकता है. 

एंजेल वन के ओशो कृष्णन ने कहा कि इस शेयर का सपोर्ट 5,700-5,650 रुपये पर देखा गया है, जबकि इसका रेसिस्‍टेंस  6,600 रुपये है. 

आनंद राठी के सीनियर मैनेजमेंट जिगर एस पटेल ने कहा कि शॉर्ट टर्म के लिए यह 5,500 रुपये से 6,500 रुपये के बीच रहेगा. 

सेबी रजिस्‍टर्ड रिसर्चर एआर रामचंद्रन ने कहा कि दैनिक चार्ट पर शेयर की कीमत तेजी पर है और निकट भविष्य में यह 6,900 रुपये के लक्ष्य को छू सकता है. 

यह शेयर 5, 10, 20, 30 और 50-दिन के सरल मूविंग एवरेज (एसएमए) से ऊपर कारोबार कर रहा था, लेकिन 100, 150 और 200 दिन एसएमए से नीचे था. 

टाटा इन्‍वेंस्‍टमेंट के शेयरों में तेजी के पीछे क्‍या कारण है? यह अभी तक सामने नहीं आई है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.