टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Motors को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक बड़ा ऑर्डर मिला है.
राज्य सड़क परिवहन निगम से टाटा मोटर्स को 1,350 टाटा LPO 1618 डीजल बस चेसिस का ऑर्डर दिया है.
ये बसें इंटरसिटी और लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन की गई हैं और ये BS6 एमिसन स्टैंडर्ड को पूरा करती हैं.
टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल मार्केट में एक बड़ा प्लेयर है और यात्री वाहनों की कैटेगरी में टॉप 3 में शामिल है.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कंपनी को मिले इस बड़े ऑर्डर का असर बुधवार को कंपनी के शेयरों पर दिखा और कारोबार शुरू होते ही ये अपने आलटाइम हाई के करीब पहुंच गया.
बीते कारोबारी दिन मंगलवार को 2.64 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर 720 रुपये पर क्लोज हुआ था.
Tata की ये कंपनी अपने निवेशकों के लिए फायदेमंद रही है और लगातार उनकी दौलत में इजाफा कर रही है.
बीते छह महीने में जहां Tata Motors Share ने इन्वेस्टर्स को 26 फीसदी का रिटर्न दिया है.
वहीं पिछले एक साल में कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों को 83 फीसदी का जोरदार रिटर्न हासिल हुआ है.
पांच साल की अवधि में टाटा के इस शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो शेयर की कीमत में 321 फीसदी का उछाल आया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.