Tata Tech IPO से पहले ही निवेशक मालामाल! रतन टाटा की कंपनी ने दिए गजब रिटर्न

29 Nov 2023 

By- Business Team

टाटा टेक्‍नोलॉजी का आईपीओ 30 नवंबर यानी कल स्‍टॉक मार्केट में एंट्री लेगा, जिसके पहले ही टाटा ग्रुप की कंपनी ने कमाल कर दिया है. 

रतन टाटा की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुके हैं.

बुधवार को टाटा मोटर्स के एक शेयर की कीमत 2.01 फीसदी उछलकर 711.50 रुपये पर बंद हुआ. 

एक महीने के दौरान टाटा मोटर्स के शेयरों ने 13.21 फीसदी का रिटर्न दिया है.

बीते छह महीने की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों को 37.14% का मुनाफा कराया है. 

इस साल जनवरी से लेकर अभी तक टाटा मोटर्स के शेयर ने 80.22% का गजब का रिटर्न दिया है. 

वहीं एक साल में कार बनाने वाली Tata Group की कंपनी ने 61.93 प्रतिशत का मुनाफा कराया है. 

पांच साल के दौरान Tata Motors के शेयर ने निवेशकों के पैसों को चार गुना किया है. 

पांच साल के दौरान Tata Motors के शेयर ने निवेशकों के पैसों को चार गुना किया है. 

अगर किसी ने पांच साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे आज 4 लाख रुपये मिलते. 

गौरतलब है कि टाटा टेक का आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स दिखा रहा है और 75 फीसदी प्रीमियम देने का अनुमान है.