विदेश से आई ये खबर... टाटा का दिग्‍गज शेयर बना रॉकेट, अभी और चढ़ेगा भाव! 

25 July 2024

By Business Team

अमेरिका से लेकर भारत और जापान के शेयर बाजार में आज कोहराम देखा जा रहा है. 

ग्‍लोबल और एशियाई मार्केट में बड़ी गिरावट आई है, लेकिन इस बीच टाटा की दिग्‍गज कंपनी Tata Motors के शेयर तूफानी तेजी पर हैं. 

टाटा मोटर्स के शेयर गुरुवार को 6 प्रतिशत चढ़कर 1000 के पार पहुंच गए हैं और अभी और तेजी का अनुमान है. 

टाटा मोटर्स के शेयर 5.97% प्रतिशत से ज्‍यादा चढ़कर 1,089.05 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच चुके हैं. 

Tata Motors के शेयर 52 सप्‍ताह का निचला स्‍तर 593.30 रुपये है और इसका मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. 

दरअसल, यह तेजी इसलिए आई है, क्‍योंकि विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस स्‍टॉक पर अपनी रेटिंग बदल दी है.

टाटा मोटर्स के लिए अपनी रेटिंग को 'न्यूट्रल' से संशोधित कर 'खरीदें' कर दिया है. इसने अपने प्राइस टारगेट को भी 26% बढ़ाकर 1,141 रुपये से 1,294 रुपये कर दिया. 

नोमुरा का मानना ​​है कि जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के अपडेट से टाटा मोटर्स के शेयर में शानदार बढ़ोतरी हो सकती है. 

यह मल्टीबैगर शेयर एक साल में 67% और दो साल में 137% चढ़ा है. टाटा समूह की यह कंपनी 1 अगस्त को अपनी पहली तिमाही की आय की घोषणा करेगी. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.