TATA का ये शेयर बना ब्रोकरेज का फेवरेट, बोले- 22% चढ़ेगा भाव  

19 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Share Market) में हरियाली लौटने के साथ ही टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयर भी भागने लगे हैं.

बात Tata Group की ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स की करें, तो इस पर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं.

Tata Motors के शेयर को लेकर विदेशी ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी ने अपने फेवरेट स्टॉक की लिस्ट में शामिल किया है.

इसके साथ ही इस टाटा स्टॉक की रेटिंग को 'आउटपरफॉर्म' बनाए रखते हुए नया टारगेट प्राइस दिया है.

Macquarie ने टाटा मोटर्स के शेयर का भाव आने वाले दिनों में 826 रुपये तक जाने की उम्मीद जताई है, जो इसके मौजूदा भाव से 21.7% ज्यादा है.

बता दें कि शेयर बाजार में जारी गिरावट के बीच टाटा मोटर्स का शेयर बीते छह महीने में 30% तक फिसला है.

बुधवार को शेयर मार्केट में शुरुआती कारोबार के दौरान ये ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा था. पिछले तीन कारोबारी दिनों में ये शेयर बढ़त में दिखा है.

शेयर में फिर से लौटी तेजी के चलते Tata Motors MCap भी बढ़कर 2.51 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

बता दें कि टाटा मोटर्स के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 1179 रुपये और 52 वीक का लो-लेवल 606.30 रुपये है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.