एक साल में 97% चढ़ा... अब अचानक धराशायी हुआ Tata का ये शेयर

13 May 2024

By: Business Team

भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह शुरू हुई उथल-पुथल अभी भी जारी है. सोमवार को एक बार फिर बाजार में भूचाल देखने को मिल रहा है.

बीएसई के Sensex ने जहां 700 अंकों से ज्यादा का गोता लगाया, तो वहीं एनएसई का Nifty 200 अंक से ज्यादा फिसल गया.

इस बीच सबसे ज्यादा गिरावट टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) में देखने को मिली.

शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही ये ऑटोमोबाइल स्टॉक बिखर गया और इसमें गिरावट तेज होती चली गई.

Tata Motors का शेयर 1005 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ और घंटेभर में 10 फीसदी के करीब टूटकर 947.20 रुपये पर आ गया.

खास बात ये है कि 3.53 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली टाटा मोटर्स का शेयर बीते एक साल से निवेशकों के लिए बेस्ट स्टॉक बना हुआ था.

बीते एक साल की अवधि में टाटा का ये शेयर 97.22 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि इस साल 2024 में अब तक इसमें 32 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

बीते पांच साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो इस स्टॉक ने पैसे लगाने वालों की रकम 5 गुना कर दी है. इस दौरान इसकी कीमत 441.53% बढ़ी है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.