कोरोना काल में बिखर गया था Tata का ये शेयर... अब 800% का उछाल 

22 जून 2023

bY: bUSINESS tEAM

कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा था. इस दौरान तमाम कंपनियों के शेयर भी धराशायी हो गए थे. 

इनमें Tata Group की कंपनी Tata Motors लिमिटेड का स्टॉक भी शामिल था. 

जब मार्च 2020 में कोरोना का कोहराम शुरू हुआ था, तब इसका दाम गिरकर 60 रुपये के करीब आ गया था.

लेकिन, टाटा मोटर्स ने ऐसे समय में भी फिर से रफ्तार पकड़ी, जबकि वैश्विक स्तर पर मार्केट ठंडे पड़े थे. 

24 मार्च को 2020 को ये 63.60 रुपये का था, वहीं अब इसकी कीमत 570.50 रुपये पर पहुंच गई है. 

इस हिसाब से देखें तो टाटा की इस कंपनी का स्टॉक लगभग 800 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. 

Tata के ऑटो स्टॉक में बीते एक साल में 47% , जबकि तीन साल में स्टॉक 457% का उछाला आया है.

टाटा मोटर्स का 52 वीक का हाई लेवल 585.95 रुपये है, वहीं लो-लेवल 375.20 रुपये है. 

ब्रोकरेज हाउस भी टाटा के इस शेयर को लेकर बुलिश बने हुए हैं और नया टारगेट प्राइस दे रहे हैं. 

जेफरीज ने टाटा स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस पहले के 665 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया है.