टाटा मोटर्स के शेयर अभी खरीदे या नहीं? इतना हो चुका है सस्‍ता

15 Aug 2024

By Business Team

टाटा मोटर्स के शेयर ने पिछले कुछ समय से मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है. टाटा ग्रुप का इस दिग्‍गज स्‍टॉक ने एक साल में 72 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

ये शेयर अब अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे कारोबार कर रहा है. बुधवार को यह शेयर 0.89% चढ़कर 1,062 रुपये पर बंद हुआ था. 

जनवरी से लेकर अभी तक इसने 34.44% का रिटर्न दिया है. वहीं छह महीने में 15 प्रतिशत चढ़ा है. 

इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1,179 रुपये प्रति शेयर है, जहां से यह स्‍टॉक 10 फीसदी टूट चुका है. 

कुछ एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि शेयर में अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छूने के बाद कुछ गिरावट देखने को मिली है. 

मध्यम से लंबी अवधि के नजरिए वाले निवेशक इस शेयर को अपने पास रखने पर विचार कर सकते हैं. 

प्रभुदास लीलाधर के तकनीकी शोध विश्लेषक शिजू कुथुपालक्कल ने कहा कि इसका सपोर्ट 1,020 रुपये है. 

उनका कहना है कि आने वाले दिनों में 1,150-1,170 रुपये तक जा सकता है. 

वहीं आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स जिगर एस पटेल ने कहा कि यह शेयर 1,140 रुपये जा सकता है, जिसका सपोर्ट 1,020 रुपये है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.