13 May, 2023
By: Business Team

तूफानी रफ्तार से भाग रहा Tata का ये स्टॉक, 5407 करोड़ के मुनाफे में कंपनी 

टाटा ग्रुप (Tata Group) की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है.

घाटे में चल रही टाटा मोटर्स अब मुनाफे में आ गई है और कंपनी ने निवेशकों के लिए डिविडेंट का ऐलान किया है.


शुक्रवार को मार्च की तिमाही के आए नतीजे में कंपनी ने बताया कि उसे 5407.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है.

इसी तिमाही में पिछले साल टाटा मोटर्स को 1032.84 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. अब कंपनी मुनाफे में आई है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मार्च की तिमाही में टाटा मोटर्स की इनकम 1,05,932.35 करोड़ रुपये रही है.

टाटा मोटर्स के शेयर में शुक्रवार को भी तेजी देखने को मिली. पिछले कई दिनों से टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हो रहे हैं

टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को अपने 52 वीक के हाई 520.5 रुपये के स्तर पर पहुंच गए.

कंपनी निवेशकों को दो रुपये के फेस वैल्यू पर 100% और टाटा मोटर्स डीवीआर के निवेशकों को 105 प्रतिशत का डिविडेंड देगी.

कंपनी ने FY16 के बाद पहली बार डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी घाटे की वजह से डिविडेंड नहीं दे पा रही थी.