11 June 2024
By: Business Team
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) से जुड़ी एक बड़ी खबर मंगलवार को सामने आई.
दरअसल, ऑटोमोबाइल सेक्टर में टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) कर्ज मुक्त हो गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की ओर से बताया गया कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए Debt Free स्थिति हासिल कर ली है.
इसके साथ ही टाटा मोटर्स की ओर से ये भी कहा गया कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) भी फाइनेंशियल ईयर 2025 में नेट कर्ज-मुक्त स्थिति हासिल कर सकती है.
इस खबर का असर शेयर बाजार बंद होते-होते कंपनी के शेयरों (Tata Motors Share) पर भी दिखाई दिया.
टाटा मोटर्स का शेयर शुरुआती कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा उछलकर 992.55 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, Share Market बंद होने पर ये 986.15 रुपये पर क्लोज हुआ.
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़े निवेश का प्लान तैयार किया है. इसके तहत चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने निवेश लक्ष्य को बढ़ाकर 43,000 करोड़ रुपये कर दिया है.
कंपनी ने बीते दिनों इस प्लान का जिक्र करते हुए बताया था कि ये पैसा नए प्रोडक्ट्स के साथ टेक्नोलॉजी पर खर्च किया जाएगा.
इसके अलावा इस इन्वेस्टमेंट का एक बड़ा हिस्सा टाटा ग्रुप की ब्रिटिश यूनिट Jaguar Land Rover (JLR) पर खर्च होगा.
43 हजार करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट टारगेट में से 35,000 करोड़ जेएलआर के लिए और 8000 करोड़ रुपये टाटा मोटर्स के लिए रखे गए हैं.
अब जबकि टाटा मोटर्स कर्ज मुक्त हो गई है, तो फिर इसका असर आज भी कंपनी के शेयर पर देखने को मिल सकता है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.