20 Nov 2024
By: Business Team
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) ने भूटान में एक बड़ी डील की है.
Tata Power इस डील के तहत भूटान में करीब 5,000 मेगावाट से ज्यादा के क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट विकसिल किए जाएंगे.
टाटा पावर ने ये बड़ा सौदा भूटान की बिजली प्रोडक्शन कंपनी ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन के साथ किया है.
बता दें कि ये कंपनी ड्रुक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड की सब्सिडियरी फर्म है, जो भूटान की एकमात्र इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन कंपनी है.
Tata Power के मुताबिक, डील में 1,125 मेगावाट की डोरजिलुंग जलविद्युत परियोजना और 4,500 MW के अन्य प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
टाटा ग्रुप की कंपनी के इस Bhutan Plan का असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल सकता है.
बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग (Maharashtra Elections 2024) है, जिसके चलते शेयर बाजार क्लोज है.
लेकिन, गुरुवार को जब मार्केट ओपन होगा, तो Tata Power Share पर इस डील का असर देखने को मिल सकता है.
बता दें कि बीते कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट में तेजी के बीच टाटा पावर का शेयर बढ़त के साथ 407.20 रुपये पर क्लोज हुआ था.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.