TATA की कंपनी ने की ₹49000Cr की डील, शेयर में तूफानी तेजी 

10 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी ने एक बड़ी डील साइन की है.

Tata Power ने ये सौदा आंध्र प्रदेश सरकार के साथ किया है और इसकी वैल्यू 49,000 करोड़ रुपये है.  

इस डील का एसओयू साइन होते ही कंपनी के शेयर पर इसका असर दिखाई देने लगा है और सप्ताह के पहले दिन कंपनी का स्टॉक तेजी पकड़े हुए है.

टाटा पावर का शेयर (Tata Power Share) शेयर मार्केट में तेजी के बीच सोमवार को 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया.

टाटा स्टॉक ने 356.50 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की और कुछ ही देर में 361.80 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया.

शेयर में आई इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटल (Tata Power MCap) भी बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

टाटा पावर ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए MoU साइन किया है.

इस डील के तहत, टीपीआरईएल और आंध्र सरकार संयुक्त रूप से 7,000 मेगावाट तक के प्रोजेक्ट पर काम करेंगी.

टाटा का ये Power Stock एक मल्टीबैगर शेयर भी है और इसने पांच साल में 751% रिटर्न देते हुए निवेशकों की रकम को आठ गुना किया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी बी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.