टाटा संस के चेयरमैन को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान...देखें तस्वीरें

By: Business Team

17 मई 2023

टाटा ग्रुप (Tata Group) के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. 

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है.

N Chandrasekaran को  'शेवेलियर डे ला लेगियन डी'होनूर' से सम्मानित किया गया है.

भारत और फ्रांस के बीच ट्रेड रिलेशनशिप को मजबूत करने में अहम योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है.

टाटा ग्रुप की ओर से ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर ये जानकारी दी गई है. 

ट्वीट की गई तस्वीरों में एन चंद्रशेखरन फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान रिसीव करते हुए नजर आ रहे हैं. 

टाटा संस के चेयरमैन को सम्मानित करने के बाद मंत्री कैथरीन कोलोना ने उन्हें फ्रांस का मित्र बताया.

कोलोना ने ट्वीट के जरिए कहा कि TATA कंपनी फ्रेंको-इंडियन पार्टनरशिप का मेजर प्लेयर है. 

इससे पहले शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी किरण नादर को भी इस सम्मान से नवाजा गया था.