टाटा ने सबसे पहले देश को क्या दिया था? 115 साल पुरानी है बात!

7 July 2023

By: Business Team

Tata Group देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक है और दुनिया में इसका दबदबा है.

नमक से लेकर हवाई जहाज में सफर करने तक Tata ब्रांड आपको तमाम सेक्टर में नजर आएगा.   

टाटा को देश में कई चीजों की शुरुआत करने का श्रेय भी जाता है, इनमें सीमेंट कंपनी से एयरलाइंस तक शामिल है.

टाटा ग्रुप के फाउंडर जमशेद जी टाटा को इंडियन कॉरपोरेट सेक्टर का भीष्म पितामाह भी कहा जाता है. 

देश में पहला इंटीग्रेटेड टाटा स्टील प्लांट 1907 में, जबकि इंडिया सीमेंट कंपनी 1912 में टाटा द्वारा शुरू की गई थी. 

भारत का अपनी तरह का पहला इंडस्ट्रियल बैंक Tata Industrial Bank 1917 में खोला गया था.

टाटा ग्रुप ने ही देश की पहली पूर्ण भारतीय बीमा कंपनी New India Assurance Company 1919 में शुरू की थी. 

इसके अलावा पहली विमानन कंपनी Tata Airlines (अब Air India) 1932 में खोली गई थी.

टाटा ने देश में पहली बार आयोडीन वाला नमक पैकेट में बेचना शुरू किया. इस तरह 1983 में Tata Salt बना.

ऑटो सेक्टर में टाटा ने ही देश की पहली स्वदेशी एसयूवी Tata Safari को 1998 में लॉन्च किया था.