खुलने से पहले ही Tata Tech IPO का कमाल, ग्रे-मार्केट में मचा रहा धमाल 

17 Nov 2023

By: Business Team

करीब दो दशक के बाद IPO मार्केट में Tata Group की कोई कंपनी एंट्री मारने जा रही है.

Tata Tech का आईपीओ 22 नवंबर को खुलने जा रहा है, जिसे 24 नवंबर तक सब्सक्राइब्ड किया जा सकेगा.

इसके लिए प्राइस बैंड का ऐलान भी कंपनी की ओर से किया जा चुका है और ये 475-500 रुपये तय किया गया है.

आईपीओ ओपन होने से पहले ही टाटा टेक का इश्यू ग्रे-मार्केट में धमाल मचा रहा है और इसकी जोरदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है.

Grey Market में टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों का प्रीमियम जोरदार इजाफे के साथ 370 रुपये पर पहुंच गया है.

अगर इस हिसाब से देखा जाए 500 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर Tata Tech Share 870 रुपये के लेवल पर लिस्ट हो सकता है.

टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को सब्सक्राइब्ड करने का प्रोसेस 24 नवंबर को खत्म हो जाएगा और शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को हो सकता है.

कंपनी ने अपने शेयरों की लिस्टिंग डेट दिसंबर महीने में निर्धारित की है. रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Tech के शेयर 5 दिसंबर 2023 को लिस्ट हो सकते हैं.

रिटेल निवेशकों को आईपीओ में कम सेकम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई करना होगा. एक लॉट में 30 शेयर हैं यानी निवेश की रकम 15000 होगी.

(नोट- शेयर बाजार (Share Market) में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)