इस साल अब तक एक के बाद एक कई कंपनियों के IPO लॉन्च किए गए हैं और आईपीओ मार्केट में बहार देखने को मिली है.
वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भी IPO Market गुलजार रहने वाला और Tata Tech समेत कई कंपनियां इश्यू पेश करेंगी.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, साल की पहली छमाही में 31 छोटी-बड़ी कंपनियों ने आपने आईपीओ पेश किए हैं.
वहीं दूसरी छमाही में 28 कंपनियों को मार्केट रेग्यूलेटर SEBI ने आईपीओ लाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है.
ये 28 IPO मार्केट अपने इश्यू पेश करते हुए मार्केट से करीब 38,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही हैं.
इसके अलावा 41 कंपनियों ने सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए हैं और रेग्यूलेटर की मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही हैं.
इस हिसाब से देखें तो कुल 69 कंपनियां आईपीओ मार्केट में धमाल मचाने के लिए अपनी तैयारी कर रही हैं.
जो IPO आने वाले हैं, उनमें शामिल बड़े नामों में OYO, Tata Tech, JNK India, Dom Industries शामिल हैं.
नोट- आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.