टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो की बुकिंग शुरू हो गई है.
कस्टमर्स किसी भी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या वेबसाइट पर 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करके इसकी बुकिंग कर सकते हैं.
टाटा मोटर्स के अनुसार टियागो ईवी को 1000 किलोमीटर चलाने पर कॉस्ट महज 1,100 रुपये आएगी.
Pic credit: Tata Motorsइस कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी. टियागो ईवी टेस्ट ड्राइव के लिए दिसंबर से उपलब्ध होगी.
टियागो इलेक्ट्रिक Ziptron टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है.
टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये तक होगी.
टियागो इलेक्ट्रिक का केबिन काफी हद तक Tiago के ICE एडिशन की तरह है.
इसमें लेदर फिनिशिंग स्टीयरिंग व्हील और सीट्स मिलेंगी.
ड्राइव मोड सलेक्ट करने के लिए गियर लीवर को रोटरी डायल से बदल दिया गया है और इसमें स्पोर्ट्स मोड भी है.
ग्राहकों की तमाम जरूरतों को देखते हुए कंपनी ने टियागो ईवी को दो बैटरी पैक के साथ उतारा है.
टियागो ईवी को IP67 रेटेड बैटरी पैक और 24kWh बैटरी पैक सहित कई चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.
इसके अलावा इस कार को 19.2kWh के साथ भी पेश किया जा रहा है.
इन्हें DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर करीब 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
इसमें हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, टीपीएमएस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ मल्टी-मोड रीजेन फीचर भी ऑफर किया जा रहा है.