टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च

टाटा मोर्टस ने लॉन्च की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी.

टियागो इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है. 

10 अक्टूबर से टियागो इलेक्ट्रिक की बुकिंग हो जाएगी शुरू.

अगले साल जनवरी से कंपनी शुरू कर देगी टियागो ईवी की डिलीवरी.

करीब 57 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी कार की बैटरी

5.7 सेकेंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है ये कार.

टियागो ईवी में मिलेगा 2 बैटरी पैक 24kWh और 19.2 kWh का ऑप्शन.

24kWh में मिलेगा 315 KM का रेंज और 19.2 kWh में 250 KM दौड़ेगी कार.

टियागो ईवी में क्रूज कंट्रोल, मल्टीपल री-जेन मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.