क्या बिक गई Bisleri! कौन होगा नया मालिक?

मिनरल वाटर लीडिंग ब्रांड Bisleri को जल्द एक नया मालिक मिल सकता है. 

बिसलेरी को खरीदने के लिए की दौड़ में Tata Group आगे बताया जा रहा है.

रिपोर्ट की मानें तो टाटा समूह 6000-7000 करोड़ रुपये में इसका अधिग्रहण कर सकता है.

बिसलेरी इंटरनेशनल की कमान संभाल रहे रमेश चौहान ने भी इस बात के संकेत दिए हैं.

एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भी उन्होंने टाटा ग्रुप से बात चलने की पुष्टि की है.

रमेश चौहान ने इससे पहले अपने मशहूर ब्रांड थम्स अप, गोल्ड स्पॉट और लिम्का को बेचा था.

करीब तीन दशक पहले इन ब्रांड्स का सौदा Coca-Cola कंपनी के साथ किया गया था.

बताया जा रहा है बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य के चलते अब वे बिसलेरी को बेचने जा रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, 82 वर्षीय उद्योगपति की बेटी जयंती कारोबार संभालने को लेकर उत्सुक नहीं हैं.

डील पूरा होने पर टाटा कंज्यूमर बोतलबंद पीने का पानी बेचने वाले सबसे ब्रांड का नेतृत्व करेगा.

देश में पैकेज्ड वाटर का मार्केट 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है, जिसमें 60% हिस्सा असंगठित है.

बिसलेरी के इतिहास को देखें तो 1965 में मुंबई के ठाणे में पहला 'बिसलेरी वॉटर प्लांट' स्थापित किया.

वेबसाइट के मुताबिक, देश में बिसलेरी के 122 से अधिक ऑपरेशनल प्लांट कार्यरत हैं. 

पूरे भारत में लगभग 5,000 ट्रकों के साथ 4,500 से अधिक इसका डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क है.