19 Nov 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) में कई दिनों की गिरावट के बाद आखिरकार मंगलवार को हरियाली वापस लौटी है.
बीएसई का सेंसेक्स तेजी के साथ खुलने के बाद 11 बजे के आस-पास 1040 अंक या 1.37% की उछाल लेकर 78,395 पर ट्रेड कर रहा था.
तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 309 अंकों की तेज रफ्तार के साथ 23,763.90 के लेवल पर पहुंच गया था.
इस बीच बाजार को दिग्गज कंपनियों का पूरा सपोर्ट में मिला और इसमें Tata से लेकर Gautam Adani तक की कंपनियां शामिल हैं.
खबर लिखे जाने तक महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर (M&M Share) 3.42% चढ़कर 2944.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
तो वहीं गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स का शेयर (Adani Ports Share) 3.20% की उछाल के साथ 1320 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया.
टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने भी खूब दम दिखाया और Titan Share 2.91% चढ़कर 3264.40 रुपये पर, जबकि Tata Motors Share 2.67% और TCS 2.50% की उछाल लेकर कारोबार कर रहा था.
इसके अलावा Tech Mahindra Share 2.91% और HDFC Bank Share 2.14% चढ़कर कारोबार कर रहा था.
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (Reliance Share) में भी करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही थी.
मिडकैप में Delhivery Share 5.14% की तेजी लेकर, जबकि Suzlon Share 5% उछलकर कारोबार कर रहा था.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.