01 APR 2025
Himanshu Dwivedi
भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. इस बीच टाटा ग्रुप के एक शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली.
यह शेयर इंट्राडे के दौरान 6 फीसदी की तेजी में रहा, लेकिन मार्केट बंद होने तक इसमें 4.72% की ही तेजी रह गई.
टाटा ग्रुप का यह शेयर Trent है, जो 5576 रुपये प्रति शेयर पर क्लोज हुआ. गिरते मार्केट में इसने निवेशकों की अच्छी कमाई कराई है.
Tata Trent Share ने एक महीने के दौरान 13.63 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि एक सप्ताह के दौरान इसमें करीब 9 फीसदी की तेजी आई है.
हालांकि 3 महीने के दौरान इस शेयर में 23 फीसदी की गिरावट आई है. 6 महीने में यह शेयर 26 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
Tata Trent के शेयर ने एक साल में 40 फीसदी का रिटर्न दिया है और तीन साल में 334 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी के शेयरों में आज इस तेजी की बड़ी वजह, कंपनी ने ऐलान किया है कि 1,000 से अधिक बड़े-बॉक्स फैशन स्टोर के परिचालन पोर्टफोलियो को पार कर लिया है.
ट्रेंट ने 31 मार्च को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि वेस्टसाइड और ज्यूडियो ब्रांड ने अब तक 230 शहरों में 100 मिलियन से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान की है.
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने ट्रेंट पर ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग और ₹7,000 के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.