24 March, 2023 By: Business Team

टैक्स सेविंग के लिए 7 दिन बाकी, फटाफट यहां करें निवेश... बचा लें गाढ़ी कमाई

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए टैक्स सेविंग करने का मौका निकला जा रहा है और आपके पास निवेश के लिए 7 दिन बचे हैं. 

बता दें Tax Saving करने के लिए निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है. 

अगर आपको अपनी गाढ़ी कमाई बचानी है, तो बिल्कुल देरी न करें और टैक्स बचाने के लिए इन्वेस्टमेंट करें. 

टैक्स सेविंग के लिहाज से कई इन्वेस्टमेंट ऑप्शन मौजूद हैं. इनमें FD, PPF, NPS और इंश्योरेंस शामिल हैं. 

फिक्स्ड डिपॉजिट इसके लिए एक बेहतरीन विकल्प है, इसमें इन्वेस्टमेंट करने पर टैक्स छूट के साथ ही जबरदस्त रिटर्न भी मिलता है. 

FD में इन्वेस्टमेंट करके आप आयकर की धारा 80C के तहत एक वित्त वर्ष में 1.50 लाख रुपये तक की टैक्स छूट पा सकते हैं. 

नेशनल पेंशन स्कीम यानी NPS में निवेश करके भी आप 1.5 लाख नहीं, बल्कि पूरे दो लाख रुपये का टैक्स बेनेफिट ले सकते हैं. 

इसमें 1.50 लाख की छूट 80C के तहत और एनपीएस के टियर 1 खाते में योगदान देने पर 50,000 रुपये की अतिरिक्त छूट 80CCD (1B) के तहत मिलती है. 

PPF में निवेश पर 80C के तहत 1.50 लाख रुपये की टैक्स छूट मिलती है. इसमें निवेशक 15 वर्षों के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. 

FD, PPF या NPS के अलावा आप लाइफ या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर भी टैक्स छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.