कल आएंगे TCS के तिमाही नतीजे, आज शेयर ने मचाया धमाल

08 Jan 2025

By: Business Team

कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजों (Q3 Results) के आने की शुरुआत कल गुरुवार से होने जा रही है.

सबसे पहले देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा ग्रुप (Tata Group) की TCS इनका ऐलान करने जा रही है.

बुधवार को एक ओर जहां तिमाही नतीजों को लेकर बाजार पर दबाव दिखा और सेंसेक्स-निफ्टी में दिनभर उतार-चढ़ाव रहा.  

तो वहीं दूसरी ओर टीसीएस का शेयर (TCS Share) नतीजे घोषित होने से ऐन पहले छलांग लगाता नजर आया.

ये टाटा स्टॉक मार्केट ओपन होने पर 4034.90 रुपये के स्तर पर खुला था और जबर्दस्त तेजी के साथ 4126 रुपये तक उछला.

हालांकि, शेयर मार्केट में कारोबार खत्म होते-होते इसकी रफ्तार कुछ कम हुई, फिर भी ये 1.66% चढ़कर 4095.05 रुपये पर क्लोज हुआ.

TCS के शेयर में आई इस तेजी का असर आईटी कंपनी की मार्केट वैल्यू पर भी दिखा और ये बढ़कर 14.86 लाख करोड़ रुपये हो गया.

गौरतलब है कि टीसीएस मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में Reliance के बाद दूसरे स्थान पर है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.