16 April, 2023 By: Business Team

Tata Group के इस शेयर ने दिया बंपर रिटर्न, एक लाख बन गए एक करोड़

टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. 

लॉन्ग टर्म में इसके निवेशकों ने बंपर मुनाफा कमाया है. टाटा ग्रुप की ये कंपनी देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है.

पिछले कुछ साल में TCS के शेयरों ने 118 रुपये से 3100 रुपये तक पहुंचे हैं. इस दौरान कंपनी के शेयरों ने 2500 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. 

इस अवधि में TCS ने दो बार बोनस भी बांटे हैं. बोनस शेयरों के चलते लॉन्ग टर्म में निवेशकों की निवेश राशि में जोरदार इजाफा हुआ है. 

20 फरवरी 2009 को TCS के शेयर बीएसई पर 118.49 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. अब 3100 रुपये के पार पहुंच गए हैं.

अगर किसी व्यक्ति ने 20 फरवरी 2020 को TCS के शेयरों में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो उसे 843 शेयर मिलते.

कंपनी ने 2009 में 1:1 रेश्यो में बोनस शेयर दिए थे. इसके बाद TCS ने 2018 में 1:1 रेश्यो पर बोनस शेयर बांटे थे. इस तरह बोनस शेयरों को मिलाकर कुल शेयरों की संख्या 3372 हो गई होती. 

13 अप्रैल 2023 को TCS के शेयर बीएसई पर 3189.85 रुपये पर क्लोज हुए थे. ऐसे में इन स्टॉक्स की कुल वैल्यू मौजूदा समय में 1.07 करोड़ रुपये हो गई होती.

TCS में अगले कुछ महीने में बड़ा फेरबदल होने वाला है. के कीर्तिवासन कंपनी के अगले सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे. एक जून से वो TCS की कमान संभाल लेंगे.