इधर TCS ने किया Q3 नतीजों का ऐलान, उधर रॉकेट बना शेयर

10 Jan 2025

By: Business Team

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने बीते कारोबारी दिन गुरुवार को अपने तिमाही नतीजे घोषित किए.

शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने के बाद कंपनी ने Q3 Results का ऐलान करते हुए कहा कि उसका नेट प्रॉफिट 12% बढ़ा है.

TCS Q2 के नतीजे देखें, तो कंपनी का मुनाफा 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो तिमाही आधार पर 3.9% और सालाना 12% की बढ़ोतरी है.

हालांकि, कंपनी की इनकम में गिरावट देखने को मिली है, जो कि दिसंबर में समाप्‍त तिमाही में घटकर 63,973 करोड़ रुपये रह गई है.

नतीजे घोषित करने के साथ TCS ने 10 रुपये प्रति शेयर के आधार पर तीसरा अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये का स्‍पेशल डिव‍िडेंड देने का ऐलान किया.

शानदार नतीजों और स्पेशल डिविडेंड के ऐलान का असर शुक्रवार को बाजार खुलने पर TCS Share पर साफ देखने को मिल रहा है.

ये TATA Stock मार्केट ओपन होने के कुछ ही मिनटों के भीतर 4.82% की उछाल के साथ चढ़कर 4,233 रुपये पर पहुंच गया.

टीसीएस के शेयर में तेजी के चलते कंपनी के मार्केट कैपिटल पर भी असर पड़ा और ये बढ़कर 15.18 लाख करोड़ रुपये हो गया.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.