17 June, 2023 By- Business Team

TATA की इस कंपनी को तगड़ा झटका, एक ही दिन में 15000 करोड़ स्वाहा!

शुक्रवार को टाटा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली.

ट्रांसअमेरिका लाइफ इंश्योरेंस ने TCS के साथ डील खत्म करने की घोषणा की, जिसके बाद इसके शेयर टूटे.

दलाल स्ट्रीट पर दूसरा सबसे वैल्यूएबल स्टॉक टीसीएस के शेयरों में एक फीसदी से अधिक की गिरावट आई.

स्टॉक 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 3,175.25 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बड़ी गिरावट आई.

शेयर के टूटने से TCS का मार्केट कैपिटलाइजेशन 15,002.11 करोड़ रुपये घटकर 11,61,840 करोड़ रुपये आ गया.

देश की सबसे बड़ी आईटी फर्म का बाजार पूंजीकरण एक दिन पहले 11,76,842 करोड़ रुपये पर था.

आईटी फर्म के अनुसार, टीसीएस और ट्रांसअमेरिका इंश्योरेंस के बीच जनवरी 2018 में डील पर साइन हुए थे.

इस डील से TCS को कम से कम 200 मिलियन डॉलर का वार्षिक रेवेन्यू प्राप्त हुआ.

हाल के दिनों में TCS के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. पिछले पांच दिनों में इस आईटी कंपनी के शेयर 1.69 फीसदी टूटे हैं.