12 April 2023 By: Business Team

टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक पंड्या का बड़ा दांव... इस स्टार्टअप में किया निवेश 

Team India के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिर सुर्खियों में हैं और इस बार चर्चा उनके द्वारा किए गए निवेश की हो रही है.

दरअसल, क्रिकेट की पिच पर धमाल मचाने वाले पंड्या अब बिजनेस सेक्टर में उतर रहे हैं और एक बड़ा इन्वेस्टमेंट किया है. 

Hardik Pandya ने फूड ब्रांड Yu में इन्वेस्टमेंट किया है, हालांकि, निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया गया. 

शेफ क्राफ्ट इंस्टेंट फूड्स ब्रांड Yu ने बुधवार को क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को निवेशक और ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है.

कंपनी के मुताबिक, भारत के साथ ही विदेशों में भी YU ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए हार्दिक पांड्या के साथ करार किया गया है. 

भारत भल्ला और वरुण कपूर की ये कंपनी पैकेज्ड फूड्स बनाती है और दावा करती है कि इनमें 100% नेचुरल इनग्रेडिएंट्स होते हैं. 

यह ब्रांड पास्ता, कप नूडल्स, हक्का नूडल्स, ओट्स समेत 14 इंस्टेंट आइटम्स बनाती है, जो 5 मिनट में तैयार हो जाते हैं. 

कंपनी चालू IPL 2023 के दौरान अपना पहला ब्रांड कैंपेन शुरू करेगी और इसका नेतृत्व हार्दिक पांड्या करेंगे. 

Yu ने कई निवेशकों से फंड जुटाया है, इनमें आशीष कचोलिया, मनीष चोकसी, DPIITs Start Up इंडिया सीड और Capitar शामिल हैं.