तेलंगाना के नए सीएम (Telangana New CM) अनुमुल रेवंत रेड्डी (Anumula Revanth Reddy) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे के मुताबिक, सीएम रेवंत रेड्डी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. Myneta.Com के मुताबिक, उनके पास कुल 30 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है.
CM Revanth Reddy के नाम 2,18,93,343 की चल संपत्ति है, जबकि उनके नाम पर दर्ज अचल संपत्ति की वैल्यू 8,62,33,567 रुपये है.
हलफनामे के मुताबिक, मुख्यमंत्री संपत्ति के मामले में पत्नि Gita Reddy) से पीछे हैं. गीता रेड्डी नेटवर्थ में 2,92,68,009 रुपये की चल संपत्ति शामिल है, जबकि उनके पास 15,02,67,225 रुपये की अचल संपत्ति है.
रेवंत रेड्डी के नाम पर दो रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज हैं, जिनकी कुल वैल्यू करीब 250 करोड़ रुपये, वहीं पत्नी के नाम वाली दो प्रॉपर्टीज की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.
नकदी के रूप में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के पास 5,34,000 रुपये हैं, जबकि उनकी किसी भी तरह का कोई निवेश नहीं है.
खास बात ये है कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बावजूद किसी भी तरह की कोई ज्वैलरी नहीं है, जबकि पत्नी के पास 90 लाख रुपये से ज्यादा के जेवर हैं.
CM रेवंत रेड्डी के नाम पर दो कारें हैं, जिनमें एक करीब 13 लाख रुपये की होंडा सिटी और दूसरी करीब 15 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज 2020 मॉडल है.
रेवंत रेड्डी कई दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ते हुए सीएम की कुर्सी तक पहुंचे हैं.