दिग्गज इलेक्ट्रिक कार निर्माता Tesla की भारत में एंट्री को लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक टेस्ला अपने नए कारखाने को लेकर घोषणा कर सकती है.
ये हम नहीं कह रहे, बल्कि कंपनी के सीईओ और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ऐसे संकेत दिए हैं.
कंपनी के सीईओ Elon Musk से जब पूछा गया कि उन्हें भारत दिलचस्प लगता है, तो उन्होंने कहा 'बिल्कुल'.
एलन मस्क ने कहा है कि इस बात की पूरी संभावना है कि साल 2023 के अंत तक एक स्थान चयनित कर लिया जाएगा.
बता दें बीते दिनों टेस्ला के कुछ अधिकारियों ने भारतीय बाजार में संभावनाएं तलाश करने के लिए दौरा किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान, उन्होंने दिल्ली में कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा भी की थी.
गौरतलब है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पहले भारत के हाई इंपोर्ट टैक्स और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पॉलिसी को खराब बताया था.
भारत में टेस्ला की एंट्री का पेंच तब फंसा था, जब भारत ने साफ शब्दों में कह दिया था कि देश में चीन से बनी कारें नहीं बिकेंगी.
केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने कहा था कि अगर टेस्ला देश में ईवी का निर्माण करने के लिए तैयार है, तो 'कोई समस्या नहीं' है.
लेकिन, टेस्ला को चीन से कारों का आयात नहीं करना चाहिए, क्योंकि भारत के पास सभी क्षमताएं मौजूद हैं.
अब Elon Musk ने जो संकेत दिए हैं, उनके मुताबिक, भारत में Tesla की एंट्री होती नजर आ रही है.